सरकार जन्म से मृत्यु तक श्रमिकों के लिए चला रही जनकल्याणकारी योजनाएं: अनिल राजभर

वाराणसी, 01 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर याेगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने गुरुवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिवपुर स्थित एलएंडटी की ओर से संचालित प्रीकास्ट यार्ड का भी दौरा किया, जहां जल टंकी निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

मंत्री राजभर ने मौके पर श्रमिक पंजीकरण शिविर का उद्घाटन किया, जिसमें यार्ड में कार्यरत श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में कदम उठाया गया। उन्हाेंने कहा कि हमारी सरकार जन्म से मृत्यु तक श्रमिकों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सभी श्रमिकों को चाहिए कि वे पंजीकरण कराकर इनका लाभ उठाएं, ताकि कोई भी इनसे वंचित न रहे।

मंत्री ने शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने करसड़ा स्थित केंद्रीय विद्यालय की सराहना करते हुए श्रमिकों से अपने मेधावी बच्चों का नामांकन वहां कराने की अपील की।

इस दाैरान मंत्री ने “हर घर जल” योजना की प्रगति की समीक्षा की और घोषणा की कि वे अगले सप्ताह स्वयं क्षेत्रीय भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण और जनसंवाद करेंगे। कार्यक्रम में एलएंडटी परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश जल निगम के अधीक्षण अभियंता, उप श्रम आयुक्त तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर