सरकार का विरोध करने वाले सपा संसदीय दल के पूर्व नेता डॉ एसटी हसन ने सेना की कार्रवाई पर जताया हर्ष
- Admin Admin
- May 07, 2025

मुरादाबाद, 07 मई (हि.स.)। हमेशा सरकार का विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी संसदीय दल के पूर्व नेता व मुरादाबाद लोकसभा से सांसद रहे डॉ एसटी हसन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई पर हर्ष जताते हुए इसका समर्थन किया।
पूर्व सांसद ने मंगलवार देर रात्रि भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर कहा कि देर से सही लेकिन यह एक उचित कदम है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हदें पार कर चुके थे और जिस तरह से पहलगाम में निर्दोष लोगों का नरसंहार हुआ, उसकी इजाजत न कोई धर्म देता है और न ही इंसानियत।
डॉ. एसटी हसन ने इस्लाम का हवाला देते हुए कहा कि इस्लाम कहता है कि किसी बेकसूर का कत्ल, इंसानियत का कत्ल होता है। बीते 35 वर्षों से देश इन आतंकियों को झेल रहा था और अब वक्त आ गया था कि इन्हें जड़ से उखाड़ फेंका जाए।
पूर्व सांसद ने भारतीय सेना और सरकार को बधाई दी और कहा कि देश को इस कार्रवाई का इंतजार था। देर से कार्रवाई हुई लेकिन सही हुई। इससे हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं। आज कोई भी राजनीतिक संगठन मायने नहीं रखता। न भाजपा, न सपा, न कांग्रेस... सभी की जुबान पर एक ही बात है कि हम सब भारतीय हैं। जब देश पर संकट आता है, तो हम अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ने को तैयार रहते हैं।
डा एस टी हसन ने पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई हिमाकत की, तो उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। हमने सिर्फ आधे घंटे में उनके 24 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। एक छोटा सा मुल्क, इतनी बड़ी ताकत से भिड़ने की भूल न करे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल