जम्मू की सरवाल पुलिस ने दो गुमशुदा व्यक्तियों का लगाया पता
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
जम्मू,, 19 जनवरी (हि.स.)। पुलिस पोस्ट सरवाल को जम्मू निवासी एक महिला (नाम गुप्त रखा गया) के लापता होने के बारे में लिखित शिकायत मिली। लापता महिला का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्ट सरवाल की विशेष टीम गठित की गई। इसके अलावा पुलिस पोस्ट सरवाल को जम्मू निवासी एक लड़की (नाम गुप्त रखा गया) के लापता होने के बारे में लिखित शिकायत मिली। लापता लड़की का पता लगाने और पंजाब से बरामद करने के लिए पुलिस पोस्ट सरवाल की विशेष टीमों का गठन किया गया। पीपी सरवाल की दोनों पुलिस टीमों ने कड़ी मेहनत की और तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी की मदद से पुलिस टीम द्वारा दोनों लापता व्यक्तियों का पता लगाया गया और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, दोनों लापता व्यक्तियों को कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया और उनके परिवार से मिलवाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता