सत्र शुरू होने के एक माह बाद कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को किताबों का वितरण शुरू
- Admin Admin
- May 06, 2025

- पहले दिन ही किताबें वितरित करने के आदेश दिए थे, किताबें क्यों नहीं बंटी इसकी जांच होगी : बीएसए
मुरादाबाद, 06 मई (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नवीन सत्र 2025-26 शुरू होने के एक माह बाद मंगलवार को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को किताबों का वितरण प्रारंभ हो गया। सत्र शुरू होने से पहले ही करीब सात लाख किताबें जनपद में पहुंच चुकीं थीं। जिनका वितरण प्रारंभ नहीं हो पाया था।बेसिक शिक्षा विभाग हर साल बच्चों को पहले दिन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने की बात इस बार भी कही। लेकिन धरातल पर इसका पालन कभी नहीं हुआ। एक अप्रैल सत्र शुरू होने से पहले ही सात लाख के करीब किताबें जनपद में पहुंच चुकीं थीं। जिनका वितरण सत्र के पहले दिन से होना था। एक अप्रैल को जब नवीन सत्र शुरु हुआ तब विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। मगर इसके बाद जिम्मेदार बच्चों को किताबें उपलब्ध करना भूल गए। बेसिक शिक्षा विभाग आखिरकार एक माह बाद नींद से जाग गया है। बच्चे बिना किताबों के पढ़ने को मजबूर थे। विभाग का दावा था कि कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों को किताबें उपलब्ध करा दी गई हैं। जबकि अभी तक सभी बच्चे बिना किताबों के पढ़ाई कर रहे थे। अब आज से विभाग की ओर से किताबें स्कूलों तक पहुंचाई जा रही हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि सत्र शुरू होने से पहले जितनी किताबें आईं थी। उन्हें पहले दिन ही वितरित करने के आदेश बीईओ को दिए गए थे। किताबें क्यों नहीं बंटी इसकी जांच कराई जाएगी। अभी भी किताबें लगातार मंगवाई जा रही है। साथ ही हाथों हाथ इनका वितरण भी किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल