डीएवी गांधीनगर के साइंस में सत्यम, सुप्रिया और कॉमर्स में अमृत टॉपर
- Admin Admin
- May 13, 2025

रांची, 13 मई (हि.स.)।
सीबीएसई 12वीं की मंगलवार काे आये परीक्षा परिणाम में रांची के डीएवी गांधीनगर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साइंस में स्कूल के सत्यम सागर और सुप्रिया कुमारी संयुक्त रूप से टॉपर रहीं। दोनों को 92.40 प्रतिशत अंक मिले हैं।
वहीं कॉमर्स में अमृत गुप्ता स्कूल टॉपर रहे। अमृत को 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
वहीं साइंस में सेकेंड टॉपर आयुष साव और ज्योति रानी रहीं। दोनों को संयुक्त रूप से 92.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। थर्ड टॉपर के रूप में कुमार गौरव को 92 प्रतिशत अंक मिले हैं। कॉमर्स में सेकेंड टॉपर सौम्या को 95.60 प्रतिशत और स्कूल की थर्ड टॉपर ईशा कुमारी को 92.80 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। इसके अलावा चौथे स्थान पर रही आस्था कुमारी को 92.40 और पांचवीं टॉपर रही सुप्रिया को 91 प्रतिशत अंक मिले हैं।
छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak