लोकगायक सौरभ का विवाह होगा त्रियुगी में

गुप्तकाशी। 2 मार्च (हि.स.)।

मैं पहाड़ों को रैबासी तू दिल्ली रोण वाली फेम प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी आगामी 5 मार्च को विवाह बंधन में बंध जाएंगे ।

शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगी नारायण के पौराणिक बेदी मंडप को साक्षी मानते हुए सौरभ और तृप्ता पाणिग्रहण संस्कार कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। सौरभ जनपद रुद्रप्रयाग के क्वीला खाल के हैं, तो वही तृप्ता पौड़ी गढ़वाल के बरसूडी गांव की है । सौरभ गढ़वाली भाषा को प्रसिद्धि के ऊंचे पायदान तक ले गए हैं। उनके गीतों में जहां गढ़वाल की प्राकृतिक सौंदर्य का बोध होता है, वही स्थानीय रीति रिवाज वेशभूषा तथा लोक संस्कृति की झलक भी उनके गीतों में होती है। सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर गैरोला ने बताया कि आगामी 5 मार्च को त्रियुगी नारायण में गढ़वाल की कई प्रतिष्ठित हस्तियों के आशीर्वाद से दोनों का पाणी ग्रहण संस्कार पूर्ण होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

   

सम्बंधित खबर