सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक सप्ताह में तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर
- Admin Admin
- May 13, 2025
जयपुर, 13 मई (हि.स.)।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार दोपहर दाे बजे एक ईमेल आया, जिसमें स्टेडियम को उड़ाने की बात लिखी गई थी। इस धमकी के साथ एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई गई है।
ईमेल में लिखा गया कि यह धमकी साल 2003 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की के साथ हुए रेप केस में पुलिस का ध्यान खींचने के लिए दी जा रही है। मेल भेजने वाले ने राजस्थान सरकार से आरोपित को गिरफ्तार करने की अपील की है।
धमकी के बाद पुलिस ने स्टेडियम में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि अब तक स्टेडियम को तीसरी बार ऐसी धमकी मिल चुकी है। पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान और उसमें लिखे नंबरों के आधार पर जांच कर रही है।
इससे पहले आठ और 12 मई को भी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला।
नाै मई को जयपुर मेट्रो को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की बात कही गई थी। वहां भी जांच के बाद कुछ नहीं मिला।
20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज और चार अक्टूबर को जयपुर एयरपोर्ट सहित देशभर के 100 से ज्यादा एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है, लेकिन इन सभी मामलों में कोई विस्फोटक नहीं मिला।
पुलिस सभी धमकियों की गंभीरता से जांच कर रही है और साथ ही मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



