सावन के दूसरे साेमवार काे शिवालयाें में उमड़ा भक्ताें का रेला, विशेष पूजा कर मांगी मन्नतें

सावन के दूसरे साेमवार काे शिवालयाें में उमड़ा भक्ताें का रेला, विशेष पूजा कर मांगी मन्नतें

रायपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। सावन का पवित्र महीना चल रहा है ऐसे में शिवभक्त आज सुबह से ही सावन के दूसरे सोमवार को भारी संख्या में भगवान शिव की पूजा करने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं। हिंदू धर्म के अनुसार सावन में भगवान शिव की पूजा करने से सुख समृद्धि बढ़ती है। भगवान शिव खुश होते हैं। भक्तों ने भोलेबाबा की विशेष- पूजा अर्चना की। राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध सबसे प्रसिद्ध महादेवघाट के हटकेश्वर महादेव ,सरोना गांव में शिव मंदिर व बूढ़ा तालाब के सामने बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। भक्तों ने भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, अकौआ के फूल आदि अर्पित किए। दुग्धाभिषेक भी किया। वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं भगवान शिव काे दुग्धाभिषेक कर मन्नतें मांगती दिखी।

राजधानी रायपुर के महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव के दर्शनों को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां श्रद्धालु महादेव घाट में लगे झूले एवं नाव का भी लुत्फ उठाते दिखें। सरोना गांव के शिव मंदिर में पूजन-अर्चन और दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी तरह रायपुर के पर बूढ़ा तालाब के सामने बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं । श्रद्धालुओं ने शिवजी का अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की।

राजनांदगांव के बर्फानी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

राजनांदगांव के बर्फानी आश्रम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली। बर्फानी आश्रम में भगवान भोलेनाथ के बहुत सारे ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है। वहीं दुर्ग, बेमेतरा एवं बालाेद जिले से भक्तों का जत्था जल चढ़ाने मंदिर पहुंचा। राजनांदगांव में बर्फानी आश्रम मंदर को भेलेनाथ के शिवलिंग का आकार दिया गया है।

कवर्धा के भोरमदेव मंदिर पहुंचे भक्त

कवर्धा में सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भोरमदेव शिव मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचे। भक्तों के लिए मंदिर समिति द्वारा रूद्राभिषेक कराने की विशेष सुविधा दी गई। कांवड़ियों के लिए अलग से लाइन लगाने की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी तरह से उन्हे परेशानी न हो,वे आसानी से मां नर्मदा का जल चढ़ा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर