नव वर्ष पर दो दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में लागू रहेगा सावन का प्रोटोकाल
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
![](/Content/PostImages/8babedfc8d8e67a3b9c3aeb57704c380_792469421.jpg)
—स्पर्श और सुगम दर्शन स्थगित, भीड़ प्रबंधन के विशेष इंतजाम
वाराणसी, 30 दिसंबर (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष के पहले ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं के चलते चौक से लगायत गादौलिया चौराहे तक भीषण जाम की स्थिति बन गई है। ऐसे में वर्ष के अन्तिम दिन 31 दिसंबर और नए वर्ष 2025 के पहले दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सुरक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया है।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने सोमवार को बताया कि भीड़ प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में सावन माह और महाशिवरात्रि पर किए जाने वाले प्रबंध और प्रोटोकाल लागू किया गया है। मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श दर्शन और सुगम दर्शन को स्थगित किया गया है। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दो जनवरी तक सभी प्रकार के टिकटों की बुकिंग पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि मंदिर में भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व चैतन्य है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए जिग—जैग बैरिकेडिंग की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी