पानीपत जिले में बढ़ते साइबर क्राइम से बचने के लिए डीसी ने किया जागरूक
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

पानीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत जिला उपायुक्त डॉक्टर विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि आजकल के डिजिटल युग में इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, और डिजिटल भुगतान के बढ़ते चलन के साथ-साथ साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने पानीपत के निवासियों से अपील की कि वे यदि कभी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
जिला उपायुक्त ने मंगलवार को जारी जानकारी में कहा कि कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढऩे के साथ ही लोग सोशल मीडिया पर मिलने वाली आकर्षक छूट, लॉटरी या पुरस्कारों से जुड़े विज्ञापनों के जाल में फंस जाते हैं। उन्होंने सलाह दी कि उपभोक्ता यदि किसी वेबसाइट से खरीदारी कर रहे हैं, तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। साथ ही, यदि संभव हो तो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें, ताकि आपकी बैंक या कार्ड संबंधी जानकारी साइबर अपराधियों के हाथों में न जाए।
डीसी विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाए, तो उसे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करनी चाहिए और अपनी शिकायत साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने जिले के युवाओं से आग्रह किया कि वे साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें और अपने परिवारों को भी इसके बारे में जागरूक करें।
डीसी ने कहा कि पारंपरिक तरीके से पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज कराना और उसकी जांच करवाना एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है। इसलिए, ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन सबसे प्रभावी माध्यम है। जितनी जल्दी सूचना दी जाएगी, उतनी ही जल्दी संबंधित ट्रांजेक्शन को रोका जा सकेगा और पीडि़त को त्वरित सहायता मिल सकेगी। इसके अलावा, पीडि़त व्यक्ति अपनी शिकायत साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी दर्ज करा सकते हैं। उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा