‘गुंडागर्दी जारी रही तो जादवपुर की साख मिट्टी में मिल जाएगी’, सांसद सायनी घोष की चेतावनी
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

कोलकाता, 8 मार्च (हि.स.)।
जादवपुर विश्वविद्यालय में जारी विवाद को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी संगठनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तृणमूल सांसद सायनी घोष ने इस मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद सहनशील हैं, इसलिए अब तक जादवपुर में पुलिस नहीं भेजी गई है। लेकिन अगर इस तरह की गुंडागर्दी चलती रही तो विश्वविद्यालय की साख मिट्टी में मिल जाएगी।
सायनी घोष के अलावा तृणमूल के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा ने भी एसएफआई पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा, जिस दिशा में घटनाक्रम बढ़ रहा है, उससे लगता है कि एसएफआई के नेता खुद अपने घरों में सुरक्षित रह पाएंगे या नहीं, इस पर भी संदेह है।
शनिवार को जादवपुर विश्वविद्यालय में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर हुए हमले के बाद से तृणमूल कांग्रेस लगातार एसएफआई पर हमलावर है। उस रात तृणमूल कांग्रेस ने विरोध मार्च निकाला था, जिसमें सायनी घोष भी शामिल थीं। अब उन्होंने दोबारा चेतावनी देते हुए कहा, अगर मुख्यमंत्री चाहतीं, तो पुलिस बहुत कुछ कर सकती थी। 34 साल तक चले वाम शासन के गुंडाराज को खत्म करने का काम उन्होंने ही किया था।
वहीं, मदन मित्रा ने एसएफआई पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो एसएफआई के नेता खुद अपने घरों में सुरक्षित रह पाएंगे या नहीं, इसकी भी फिक्र करनी होगी। इससे पहले भी उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा था, हम ममता बनर्जी की ओर देख रहे हैं, इसलिए अभी चुप हैं। लेकिन अगर हमने बोलना शुरू किया, तो बात बहुत आगे जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर