सोनीपत राशन डिपो में लाखों का घोटाला,उप-निरीक्षक सहित चार पर केस
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

सोनीपत, 6 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में 8.62 लाख रुपए के गबन और बेनामी राशन डिपो संचालन
का मामला सामने आया है। इस घोटाले में विभाग के एक उप-निरीक्षक सहित चार लोगों के खिलाफ
थाना बहालगढ़ में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है और आरोपियों
की तलाश जारी है।
खाद्य
एवं आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बहालगढ़ थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर यह
कार्रवाई की गई। शिकायत में गांव खेवड़ा के नवीन, डिपोधारक सोमबीर, गांव दीपालपुर,
गांव नाथूपुर के नवीन और खाद्य पूर्ति विभाग के उप-निरीक्षक अजय मलिक के खिलाफ कानूनी
कार्रवाई की मांग की गई थी।
मामला
13 जनवरी 2025 का है, जब जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सोनीपत की टीम ने खेवड़ा गांव
के राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि डिपो असल में सोमबीर चला रहा है, जबकि कागजों में यह नवीन के नाम पर था। इस पर टीम
को बेनामी तरीके से डिपो संचालन का संदेह हुआ। जांच के दौरान पता चला कि खाद्य एवं
पूर्ति विभाग से 8 लाख 62 हजार 657 रुपए का कमीशन नवीन के नाम पर जारी किया गया था,
लेकिन यह रकम नवीन के खातों में ट्रांसफर हुई। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई
बैंक ने भी इस गड़बड़ी की पुष्टि की। इससे स्पष्ट हुआ कि इस घोटाले में बैंक खातों
का गलत इस्तेमाल किया गया है।
थाना
बहालगढ़ पुलिस ने जांच के बाद आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, लोक सेवक द्वारा विश्वासघात
और साजिश के तहत केस दर्ज किया है। एएसआई संदीप ने केस दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच
शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले को आगे की कार्रवाई
के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस घोटाले में और भी लोग
शामिल हो सकते हैं। जांच के दौरान अन्य विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी उजागर हो सकती
है। पुलिस अब बेनामी राशन डिपो के नेटवर्क, बैंक खातों और पैसों के लेन-देन की कड़ियों
को जोड़कर जांच को आगे बढ़ा रही है। डीएफएससी
हरवीर रावत ने बताया कि नवीन पुत्र राजेंद्र के नाम डिपो था यह बेनामी नाम से चल रहा
है, नवीन पुत्र सतबीर के खाते में पैसा जा रहा था विभाग को धोखे में रखा जा रहा था।
जांच में यह मामला सामने आया इसलिए केस दर्ज करवाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना