फिर तपने लगी प्रदेश की धरती, तीन शहरों का पारा 45 के पार, श्रीगंगानगर@45.9

जयपुर, 16 मई (हि.स.)। प्रदेश में गर्मी से फिर से रौद्र रुप धारण करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के तीन शहरों का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। 45.9 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 32.6 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश के 26 शहरों का दिन पारा 40 पार तो वहीं 6 शहरों का रात का पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया। आगामी दिनों में पश्चिम राजस्थान में धूलभरी आंधियां चलने के साथ पारे में और उछाल आने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर के अलावा चूरू और बीकानेर का दिन का पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया। फलौदी केअलावा जयपुर, बीकानेर, जालौर, कोटा, बाड़मेर का रात का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को उदयपुर में मेघगर्जन व पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक वर्षा कुशलगढ़(बांसवाड़ा) में 30 मिमी दर्ज की गई | राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 16 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवाएं (30-40 किमी प्रतिघंटा) चलने की संभावना है। बीकानेर, गंगानगर जिलों में 17 से 20 मई तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। राज्य उत्तरी भागों में 19-20 मई को छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश आंधी दर्ज होने की संभावना है।

जयपुर में सताने लगी गर्मी, रात के पारे में 4 डिग्री की बढोतरी

जयपुर में तेज धूप पड़ने लगी है। इससे अब आमजन को गर्मी सताने लगी है। जयपुर के रात के पारे में करीब चार डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के तापमान में उछाल आया है। तेज गर्मी के चलते दोपहर में सड़के खाली नजर आई और लोग छांव तलाशते नजर आए। आमजन को गर्मी से बचाने के लिए नगर निगम ने कृत्रिम बारिश भी करवाई। वहीं वाहन चालकों के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर ग्रीन नेट लगाने के काम में और तेज कर दिया है। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और उछाल आने की संभावना है। हालांकि दिनभर आसमान में छितराए बादल भी नजर आए और मध्यम गति की हवाएं चली।

प्रमुख शहरों का तापमान

श्रीगंगानगर 45.9

चूरू 45.6

बीकानेर 45.2

जैसलमेर 44.6

फलौदी 44.6

बाड़मेर 44.4

पिलानी 44.5

वनस्थली 44.2

कोटा 43.8

अलवर 43.6

लूणकरणसर 43.5

दौसा 43.1

जयपुर 43

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर