
देहरादून, 7 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र के सिंहनीवाला में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर में बोक्सा जनजाति के स्कूली बच्चों को लेकर विकासनगर से देहरादून आ रही बस व लोडर वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति व एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। इसके बाद एसएसपी ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। घटना की सूचना पर विधायक सहदेव पुंडीर व उप जिलाधिकारी विकासनगर भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
मृतकाें का विवरण :
01: मृतक कादिल पुत्र साजिद निवासी ग्राम हसनपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष (छात्र)
02: पवन पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला, सहसपुर, उम्र- 22 वर्ष
घायलाें का विवरण :-01: जगमोहन सिंह पुत्र सुरवीर सिंह, निवासी सरु खेत बड़कोट, उम्र 30 वर्ष
02: पिंटू कुमार पुत्र राम आसरे निवासी सेलकुई, उम्र 35 वर्ष
03: मानसी गुप्ता पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
04: गुरमीत पुत्र धर्म पाल निवासी ढकरानी (बस परिचालक), उम्र 21 वर्ष
05: कनीजा खातून पत्नी नसीबुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 60 वर्ष
06: नसीबुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 62 वर्ष
07: आवेश पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्र)
08: मारिया पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
09: हुमा पुत्री नवाब निवासी शेरपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष (छात्रा)
10: मुसीदा पुत्री वाज़िद निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)
11: हर्ष पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर 02 वर्ष
12: विनोद वर्मा पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकास नगर देहरादून उम्र 35 वर्ष
13: शोएब पुत्र वाज़िद निवासी मलूकचद उम्र 18 वर्ष (छात्र)
14: शिल्पा पुत्री अरविन्द कुमार निवासी बद्रीपुर उम्र 24 वर्ष
(हल्की चोट: प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी )
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घायलों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं और मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal