कैथल:खानपुर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने को एकजुट हुए ग्रामीण व अधिकारी
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

कैथल, 4 मार्च (हि.स.)। गांव खानपुर के मिडिल स्कूल को सीनियर सेकेंडरी में अपग्रेड करवाने ओर स्कूल में प्रवेश बढ़ाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन सैनी चौपाल में किया गया। इस बैठक में गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्कूल अपग्रेड करवाने के लिए विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाना था। इस बैठक में स्कूल डीडीओ हरपाल सिंह, स्कूल इंचार्ज रेखा देवी, सुरेंद्र,जोध सिंह,परवीन, लेक्चर सचिन धीमान,सरपंच प्रतिनिधि सोनू ,जिला पार्षद राकेश कुमार, बच्चो के अभिभावक,शिक्षक,मातृशक्ति और स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मंच संचालन शमशेर सिंह ने किया।
बैठक में खानपुर स्कूल के डीडीओ हरपाल सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता पर सरकारी स्कूलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया। इस बैठक का आयोजन गांव में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और बच्चों के लिए एक मजबूत भविष्य निर्माण करने के उद्देश्य से किया गया है।
बैठक में स्कूल में प्रवेश संख्या बढ़ाना,प्राइवेट स्कूलों की बजाए सरकारी स्कूलों की ओर लोगों का रुझान बनाना, विद्यार्थियों को सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने जैसे अनेक मुद्दों पर बातचीत की गई। सरपंच प्रतिनिधि सोनू सिंह ने वादा किया कि इस वर्ष अपने बच्चे का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाएंगे। उपस्थित बैठक में सभी अभिभावकों ने प्रण किया कि इस वर्ष हम सब अपने बच्चों को खानपुर के सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाएंगे।
स्कूल इंचार्ज रेखा देवी ने विश्वास दिलाया कि वह विद्यार्थियों के लिए हिंदी और इंग्लिश मीडियम दोनों उपलब्ध करवा कर स्कूल में बच्चों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवा कर बच्चों को शिक्षा देने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा रास्ता है, जो बच्चों को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है।
जिला पार्षद राकेश कुमार ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजें।
बैठक में उपस्थित गांव के प्रमुख व्यक्तियों ने भी अपनी राय रखी। एसएमसी प्रधान ने भी अपने विचार स्कूल अपग्रेड करवाने में रखे। बैठक के समापन में ग्रामीणों ने वचन दिया कि इस वर्ष हमारे गांव के सभी बच्चो को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाकर छात्र संख्या बढ़ाएंगे। स्कूल को अपग्रेड करवा कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा दिवाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा