स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

जीएसडीएमए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुपम आनंद

-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के संदेश से विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिला मार्गदर्शन

अहमदाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से राज्य भर में स्कूल सुरक्षा सप्ताह-2025’ का आयोजन किया गया।

भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भू-सूचना विज्ञान संस्थान (बीआईएसएजी-बाईसेग) की वंदे गुजरात चैनल-1 पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के संदेश के साथ स्कूल सुरक्षा सप्ताह-2025 का शुभारंभ हुआ।

मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को वीडियो संदेश के माध्यम से प्रेरक मार्गदर्शन दिया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन को लेकर समझ विकसित करने पर विशेष जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने स्कूल सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूल स्तर पर मॉक ड्रिल, निदर्शन और प्रशिक्षण जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने को कहा। इसके साथ ही, उन्होंने सभी स्कूलों और जीएसडीएमए को इस पूरे सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

शुभारंभ अवसर पर जीएसडीएमए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुपम आनंद ने स्कूल सुरक्षा सप्ताह के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके अंतर्गत उन्होंने आगामी 25 जनवरी तक चलने वाले इस सप्ताह के दौरान स्कूल सुरक्षा से संबंधित दैनिक गतिविधियों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

स्कूल सुरक्षा सप्ताह-2025 में राज्य के सभी 33,000 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को शामिल किया जाएगा। इसके तहत लगभग 3000 स्कूलों में बड़ी घटनाओं जैसे कि भूकंप, आग दुर्घटना, बाढ़ और शॉर्ट सर्किट जैसे विषयों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इंडियन रेड क्रॉस, 108 आपातकालीन एंबुलेंस के सहयोग से स्वास्थ्य के विषय में प्रशिक्षण देने के साथ ही निदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा, शेष सभी स्कूलों में स्कूल स्तर पर आपदा प्रबंधन विषय पर चित्रकला, निबंध और वक्तृत्व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। स्कूल स्तर पर जन जागरुकता के भाग के रूप में वीडियो निदर्शन और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों में आज से 25 जनवरी, 2025 तक स्कूलों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रणजीथ कुमार जे. ने स्वागत भाषण दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर