वाराणसी में महाकुंभ से श्रद्धालुओं का अनवरत पलट प्रवाह,विद्यालय 08 फरवरी तक बंद

ऑनलाइन कक्षाएं चलेगी,ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय खुले रहेंगे: बीएसए

वाराणसी,05 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से काशी में लाखों श्रद्धालुओं के निरंतर पलट प्रवाह में कोई कमी न देख शहर में विद्यालयों को आठ फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके पहले शहर में भीड़ को देखते हुए विद्यालयों में पॉच फरवरी बुधवार तक पहले से ही छुट्टी घोषित रही।

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए)ने आठ फरवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया। बीएसए ने निर्देशित किया है कि 08 फरवरी तक वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में अवस्थित कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय,राजकीय,सहायता प्राप्त तथा (सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०सी०) से मान्यता प्राप्त,सहायता प्राप्त व अन्य बोडों से संचालित समस्त अंग्रेजी हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भाँति सुचारू रूप से भौतिक रूप से संचालित होंगे। परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डी०बी०टी०, अपार आई०डी०, सीडिंग का कार्य गतिमान है। ऐसे में अध्यापक और स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित रहकर उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एम०डी०एम० बर्तन क्रय आदि महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित करेंगे। साथ ही किसी प्रकार की ट्रेनिंग संचालित हो रही हो तो उसे भी निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर