रोमांचक प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ मनाया जा रहा विज्ञान सप्ताह समारोह

रोमांचक प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ मनाया जा रहा विज्ञान सप्ताह समारोह


जम्मू, 3 मार्च । राजकीय डिग्री कॉलेज कुंजवानी/सैनिक कॉलोनी में विज्ञान सप्ताह समारोह पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष का थीम जैव विविधता पार्क: स्थिरता के लिए प्रकृति को फिर से जोड़ना रखा गया है, जिसके अंतर्गत इंट्रा कॉलेज निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा सरूप कोहली के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में वैज्ञानिक साक्षरता और नवाचार को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया तथा विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूएसी और विज्ञान नवाचार क्लब की संयोजक डॉ. आरती पंडोह गुप्ता ने किया। इस दौरान प्रो. जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. दीपा मट्टू ने कॉलेज का दौरा किया और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की समीक्षा की। साथ ही, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्यों – डॉ. शशिकांत, डॉ. अरविंद ऋतुराज, डॉ. नीता, डॉ. उमेश कुमार और डॉ. इंद्रप्रताप ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. बलजिंदर कौर, डॉ. अशक हुसैन और प्रो. रिशा कुमारी शामिल रहे, जबकि समन्वय का कार्य डॉ. रमणीक कौर ने किया। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराया। स्नातक छात्रों ने उनसे संवाद कर सीयूईटी व अन्य प्रवेश प्रक्रियाओं को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

इस विज्ञान सप्ताह समारोह ने छात्रों को विज्ञान और नवाचार के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनकी रचनात्मकता को भी निखारने का अवसर प्रदान किया।

   

सम्बंधित खबर