सीएसए में वैज्ञानिकों ने मृदा, जल और ऊर्जा प्रबंधन पर शोध पत्र प्रस्तुत किए
- Admin Admin
- Oct 19, 2024
कानपुर,19 अक्टूबर(हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर एवं मृदा संरक्षण सोसाइटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन वैज्ञानिकों ने मृदा, जल और ऊर्जा प्रबंधन पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया। यह जानकारी शनिवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी मृदा जल एवं ऊर्जा प्रबंधन द्वारा सतत कृषि और आजीविका सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी के दूसरे दिन छह तकनीकी सत्रों में कृषि वैज्ञानिकों ने विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जिनमें मुख्यत: ऊर्जा, पानी एवं मृदा के बचाव पर मंथन हुआ।
इस अवसर पर मृदा एवं जल संरक्षण समिति नई दिल्ली की आमसभा भी आयोजित की गई। जिसमें संस्था के सम्मानित सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शनिवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी में विभिन्न तकनीकी छात्रों में मुख्य वक्ता प्रोफेसर जितेंद्र सिन्हा,डॉक्टर जेपी सिंह, डॉक्टर संजय अरोरा, डॉक्टर ओ पी अश्वत, डॉक्टर मनी मनन एवं डॉक्टर मुकेश कुमार ने अपने शोध कार्यों को का प्रस्तुतीकरण किया।
इस अवसर पर शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ मुनीश कुमार ने बताया कि आज पोस्टर, मौखिक एवं पावर पॉइंट पर वैज्ञानिकों ने प्रस्तुतिकरण दिया है। इस अवसर पर और डॉक्टर कौशल कुमार, डॉक्टर सर्वेश कुमार सहित देश एवं प्रदेश के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल