दोमाना में स्कूटी चोरी का मामला सुलझा आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

दोमाना, 21 मार्च (हि.स.)। दोमाना पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है और घटना के दो दिन के भीतर चोरी की गई गाड़ी बरामद कर ली है।
रिपोर्ट के अनुसार 19 मार्च 2025 को मुठी निवासी कृष्ण राज शर्मा के बेटे नीरज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी स्कूटी (जेके02डीडी/8387) 18 मार्च 2025 की रात को मुठी स्थित शर्मा स्वीट शॉप के बाहर से चोरी हो गई थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन दोमाना में धारा 303(2)बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 75/2025 दर्ज की और जांच शुरू की।
20 मार्च 2025 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान चंदन विहार मुठी निवासी राज कुमार के पुत्र विश्व डोगरा के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की गई स्कूटी का स्थान बताया जिसे बाद में बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपी फिलहाल हिरासत में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता