कोरबा : स्कूटी सवार युवक की ट्रक की चपेट में मौत, आक्रोशित लोगों ने दो ट्रकों में लगाई आग

कोरबा, 1 जनवरी (हि . स.)। जिले के गेरुवा घाट-दर्री मार्ग पर आज बुधवार शाम एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दो ट्रकों में आग लगा दी और दमकल की गाड़ी को भी रोक लिया।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, घटना के बाद से इलाके में तनाव है और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और आरोपितों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर