भाजपा-अगप के बीच पंचायत चुनाव में सीटों का होगा बंटवारा: चंद्रमोहन पटवारी
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

धुबड़ी (असम), 8 अप्रैल (हि.स.)। असम के वन एवं पर्यावरण मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने धुबड़ी में भाजपा और असम गण परिषद (अगप) के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर धुबड़ी जिले के दक्षिण सालमारा और मानकाचर क्षेत्र के भाजपा-अगप नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
मंत्री पटवारी ने बताया कि धुबड़ी, दक्षिण सालमारा और मानकाचर जिलों में भाजपा और अगप के बीच सीटों को लेकर समझौता होगा। गोलकगंज विधानसभा क्षेत्र की चार जिला परिषद सीटों में से सभी पर भाजपा चुनाव लड़ेगी। गौरीपुर विधानसभा की चार में से दो जिला परिषद सीटों पर भाजपा, जबकि शेष दो अगप को दी जाएंगी।
धुबड़ी विधानसभा क्षेत्र की चार जिला परिषद सीटों में से तीन पर भाजपा और एक पर अगप चुनाव लड़ेगी। दक्षिण सालमारा-मानकाचर विधानसभा की चार सीटों में दो पर भाजपा और दो पर अगप मैदान में उतरेगी।
वहीं, बीरशिंगा जरुवा और बिलासीपारा विधानसभा क्षेत्रों की चारों जिला परिषद सीटों पर भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी। मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय पंचायतों में भी दोनों दलों के बीच सीटों का तालमेल हुआ है।
गोलकगंज क्षेत्र की 21 क्षेत्रीय पंचायतों में भाजपा 17 और अगप 4 पंचायतों में चुनाव लड़ेगी। गौरीपुर की 33 क्षेत्रीय पंचायतों में से भाजपा 25 और अगप 8 पर दावेदारी करेगी। धुबड़ी विधानसभा क्षेत्र की 18 क्षेत्रीय पंचायतों में से 16 पर भाजपा और दो पर अगप को उम्मीदवार उतारने का अवसर मिलेगा।
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री पटवारी ने कहा कि इस बार भाजपा ‘विकास’ का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि असम सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाए— खासकर ‘अरुणोदय’ और ‘नियुत मोइना’ योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय को भी लाभ मिला है। इसी आधार पर उन्हें भरोसा है कि इस बार धुबड़ी जिले में अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन भाजपा को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश