कठुआ में ईवीएम का दूसरा रैंडमाइजेशन किया गया

जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। विधान सभा चुनाव से पहले, कठुआ के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का दूसरा रैंडमाइजेशन डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स के कॉन्फ्रेंस हॉल में भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया। दूसरी रैंडमाइजेशन प्रक्रिया कठुआ जिले के सामान्य पर्यवेक्षक की मौजूदगी में जिला चुनाव अधिकारी डॉ. राकेश मन्हास की देखरेख में आयोजित की गई। सामान्य पर्यवेक्षक सुनील कुमार यादव, दोरजे छेरिंग नेगी,ए.एम. खानम ने कार्यवाही में भाग लिया।

इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, रिटर्निंग ऑफिसर, डिप्टी डीईओ, नोडल ऑफिसर ईवीएम और जिला चुनाव प्राधिकरण कठुआ के अन्य अधिकारी मौजूद थे। कठुआ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों अर्थात् 63-बनी, 64-बिलावर, 65-बसोहली, 66-जसरोटा, 67-कठुआ और 68-हीरानगर के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी का दूसरा और अंतिम यादृच्छिकीकरण एक समर्पित सॉफ्टवेयर-ईवीएम प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से किया गया। उपयोग के लिए मतदान केंद्रों को आरक्षित ईवीएम भी आवंटित किए गए। विशेष रूप से, जिला कठुआ में छह एसी में 704 मतदान केंद्रों का एक नेटवर्क स्थापित है।

इससे पहले, उम्मीदवारों और प्रतिनिधियों को ईवीएम के बारे में जानकारी दी गई, जिससे प्रक्रिया की ईमानदारी में उनका विश्वास सुनिश्चित हुआ और उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि भारत के चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनावों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों/राजनीतिक दलों के सभी प्रतिनिधियों ने पूरी यादृच्छिकीकरण प्रक्रिया पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर