माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा: बीकानेर के 214 सेंटर पर करीब 72 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे

बीकानेर, 6 मार्च (हि.स.)। प्रदेशभर में गुरुवार से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा शुरू हो गई। बीकानेर के 214 सेंटर पर करीब 72 हजार स्टूडेंट्स सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी क्लास का एग्जाम दे रहे हैं। परीक्षा के दौरान सभी सेंटर्स पर कड़ी निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता लगाया गया है, वहीं नकल रोकने के लिए छापेमारी करने वाले शिक्षा विभाग के दल भी सक्रिय हो गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि बीकानेर में सीनियर सैकंडरी के 31 हजार 499 स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। बीकानेर में सैकंडरी के 41 हजार 544 स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। सुबह की पारी में सैकंडरी के स्टूडेंट्स के एग्जाम शुरू हुए हैं। वहीं दूसरी पारी में सीनियर सैकंडरी के स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। बीकानेर में कुल 214 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें तीन प्राइवेट स्कूल भी सेंटर के रूप में शामिल हैं।

सभी एग्जाम पेपर पुलिस थानों में रखे गए हैं। अलग-अलग थानों में रखे पेपर एग्जाम शुरू होने से ठीक पंद्रह मिनट पहले केंद्र अधीक्षक को सौंपे जाएंगे। परीक्षा के दौरान जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की फ्लाइंग भी काम करेगी। ये फ्लाइंग कभी भी किसी भी स्कूल में पहुंच सकती है। एक-एक स्टूडेंट की पूरी छानबीन की जा सकती है। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने अलग से निर्देश जारी किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर