
देहरादून, 24 मार्च (हि.स.)। सचिवालय चौंपियंस ट्रॉफी में सोमवार को महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में लीग स्टेज के आखिरी 02 मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय वॉरियर और सचिवालय ए के बीच खेला गया, जिसमें सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर कुमार के 53 रनों के बदौलत कुल 05 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट पर 156 रन ही बना पाई। सचिवालय ए के तुलसी प्रसाद पचौली 03 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। फाइटर ऑफ द मैच वॉरियर के राजीव तड़ियाल को दिया गया।
दूसरे मैच में सचिवालय हरिकेन ने बुल्स को 05 विकेट से हराया। बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुधांशु राणा के 67 रनों की मदद से कुल 120 रन बनाए। अनुज चमोली और ओमीश ने 04-04 विकेट लिए। हरिकेन ने 05 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कपिल गंगवार ने शानदार 56 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच ओमीश कुमार को और फाइटर ऑफ द मैच सुधांशु राणा को दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, संघ के संयुक्त सचिव रंजीत रावत, समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष हुकम सिंह उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal