श्री काशी विश्वनाथ धाम में मॉक ड्रिल के जरिए परखी गई सुरक्षा व्यवस्था
- Admin Admin
- May 07, 2025

-मिसाइल हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
वाराणसी, 07 मई (हि.स.)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी है। इसी कड़ी में वाराणसी जिला प्रशासन ने किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरतते हुए बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित की।
सुबह 6 बजे शुरू हुए इस सुरक्षा अभ्यास में जैसे ही मिसाइल हमले की प्रतीकात्मक सूचना प्रसारित हुई, सुरक्षाबलों और एनडीआरएफ की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। जवानों ने मंदिर परिसर के भीतर घायल श्रद्धालुओं की भूमिका निभा रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक चिकित्सा दी। कुछ को सीपीआर देने के बाद एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।
इस मॉक ड्रिल में कुल 600 जवानों ने हिस्सा लिया। एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और मलबे के नीचे दबे लोगों की पहचान करने का अभ्यास किया। इसके अलावा एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा संगठन और पुलिस बल के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ शामिल रहे। यह मॉक ड्रिल इस उद्देश्य से आयोजित की गई थी कि किसी भी आकस्मिक आपदा या आतंकी हमले की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी