दिवाली पर्व को लेकर सुरक्षाबलों ने जम्मू के विभिन्न बाजारों का किया दौरा
- Admin Admin
- Oct 30, 2024

जम्मू,, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दीवाली पर्व को लेकर जम्मू कशमीर पुलिस, एसओजी और एनएसजी ने श्हर के विभिन्न बाजारों का दौरा कर सुरक्षा हालातों की समीक्षा की। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने रघुनाथ मंदिर का भी दौरा किया। एसपी साउथ अजय शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार का सिक्यूरिटी थ्रेट नहीं है। हम केवल श्हर में सुरक्षा व्यवस्था परख रहे हैं। हम लोगों से भी यह कहना चाहेंगे कि दीवाली पर्व खुषी खुषी मनाएं। अगर आपकों कहीं कोई संदिग्ध वस्तु या फिर संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो आपक अपने नजीदीक पुलिस स्अेषन या फिर सुरक्षाबलों को सूचित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता