सांबा जिले से लगती भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सख्त कर दिया गया
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
सांबा, 20 जनवरी (हि.स.)।
सांबा जिले से लगती भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाल ही के दिनों में संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा अन्य खुफिया एजैंसियां संयुक्त रूप से पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और संभावित खतरों को समय रहते निष्क्रिय करने के लिए व्यापक खोज-अभियान चला रही हैं।
सूत्रों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे कुछ अग्रिम गांवों और संवेदनशील इलाकों में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा एजैंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद या अन्य संदिग्ध सामग्री गिराने की कोशिश की जा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीमा क्षेत्र में दिन-रात निगरानी बढ़ा दी गई है।
सोमवार को भी बीएसएफ और एसओजी की संयुक्त टीमों ने सीमा से सटे खेतों झाड़ियों खाली पड़ी जमीन और आबादी वाले क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान चलाया। आधुनिक तकनीक ड्रोन रोधी उपकरण नाइट विजऩ कैमरे और अन्य निगरानी साधनों की मदद से हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की घुसपैठ या अवैध गतिविधि को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी साम्बा जिले के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए गिराई गई हथियारों और गोला-बारूद की खेप बरामद की जा चुकी है। इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कोई भी जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं। हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है और उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



