
-आने-जाने वालों की हो रही है गहन जांच
पूर्वी चंपारण,23 अप्रैल (हि.स.)।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है।
एसएसबी 47वीं वाहिनी के जवानो ने भारत-नेपाल मैत्री पुल, पंटोका बॉर्डर, सहदेवा बॉर्डर, महदेवा बॉर्डर, मुशहरवा बॉर्डर, सिवान टोला बॉर्डर समेत सभी प्रमुख सीमावर्ती स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। यात्रियों के सामान की भी एक्स-रे मशीनों और डॉग स्क्वाड की मदद से छानबीन की जा रही है ताकि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति सीमा पार न कर सके। एसएसबी 47वीं वाहिनी के उप सेनानायक दीपक कृष्णा ने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सीमा पर तैनात सभी जवानों को अलर्ट मोड में रखा गया है। उन्हें हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे आतंकी संगठन खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत में प्रवेश न कर सकें।
इसके अतिरिक्त, भारत-नेपाल सीमा की पगडंडियों पर भी गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। एसएसबी के डॉग (स्वान) स्क्वाड की भूमिका भी इस अभियान में अहम है। डॉग स्वान परिचालक राजू लाल और केपी विक्रम की निगरानी में केरो और कोको नामक खोजी कुत्तों की सहायता से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसएसबी द्वारा उठाए गए इन कदमों का उद्देश्य भारत की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाए रखना और संभावित आतंकी घुसपैठ को रोकना है। स्थानीय प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार