सीमांत चेतना मंच का सीमांत खेल महोत्सव गुवाहाटी में संपन्न

गुवाहाटी, 11 अप्रैल (हि.स.)। सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सीमांत खेल महोत्सव’ 25 का भव्य समापन शुक्रवार को गुवाहाटी के सरूसजई स्थित इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में हुआ। यह आयोजन बीते 9 अप्रैल को एक रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ था।

इस महोत्सव का उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं में आत्मनिर्भरता, सामर्थ्य और देशभक्ति की भावना को विकसित करना है। सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर, अखिल भारतीय सीमा जागरण मंच की प्रेरणा से असम के सीमा से लगे गांवों में सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उन्नति हेतु विविध योजनाएं संचालित कर रहा है।

महोत्सव में असम के बांग्लादेश और भूटान सीमा से सटे नौ जिलों से चुने गए लगभग छह सौ प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से लगभग छह हजार खिलाड़ियों में से इनका चयन किया गया था।

उद्घाटन समारोह में ‘सरहद तुझे प्रणाम’ गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रदीप कुमार (आईपीएस) ने की। भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री पवित्र मार्घेरिटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं की भूमिका की सराहना करते हुए सीमांत चेतना मंच के कार्यों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ असम क्षेत्र के संघचालक डॉ. उमेश चक्रवर्ती, बीटीआर सरकार के कार्यकारी सदस्य दावबैसा बोड़ो, असम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज सिंह (आईपीएस) और नई दिल्ली स्थित हंस फाउंडेशन के सीईओ संदीप जे. कपूर ने भी युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

महोत्सव के दूसरे दिन 10 अप्रैल को ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बरगोहाईं ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए और उन्हें अनुशासन व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। असम पुलिस की अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (खेल) अलिंदिता गोगोई और सीमा जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संयोजक राम कुमार भी उपस्थित रहे।

समापन समारोह में नगालैंड सरकार के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पूर्वोत्तर में पर्यटन और उच्च शिक्षा की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नॉर्थ ईस्ट काउंसिल, शिलांग के आईटीएस सचिव सतिंद्र कुमार भल्ला ने “सीमांत क्रीड़ा 25” स्मारिका का विमोचन किया।

कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में अखिल भारतीय सीमा जागरण मंच के संयोजक मुरलीधर भिंडा, नेडफी के सीएमडी पीवीएसएलएन मूर्ति और सीमा सुरक्षा बल, गुवाहाटी के महानिरीक्षक संजय गौड़ शामिल रहे।

प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर उदालगुड़ी जिला श्रेष्ठ जिला घोषित हुआ। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को ओलंपियन लवलीना बरगोहाईं सहित विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए।

अंत में सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर की राज्य समिति की अध्यक्ष डॉ. बिनिता भगवती ने सभी सहभागी संस्थाओं, अतिथियों और खिलाड़ियों का धन्यवाद् ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर