सैजिलिटी इंडिया का चौथी तिमाही में कर पश्चात लाभ 128 फीसदी बढ़कर 183 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 15 मई (हि.स)। सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के वित्‍त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया गया है। 31 मार्च, 2025 को समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) 128 फीसदी बढ़कर 183 करोड़ रुपये रहा है।

सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी को 182.57 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के 80.20 करोड़ रुपये की तुलना में 127.64 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में परिचालन से प्राप्‍त राजस्व 22.23 फीसदी बढ़कर 1,568.5 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) 238.99 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के 92.87 करोड़ रुपये की तुलना में 157.33 फीसदी अधिक है। इसी तरह वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड का समायोजित ईबीआईटीडीए 383.20 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 311.90 करोड़ रुपये था।

सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में समायोजित ईबीआईटीडीए मार्जिन 24.4 फीसदी रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में यह 24.3% था। डॉलर के संदर्भ में कंपनी ने 181.8 मिलियन डॉलर का राजस्व हासिल दर्ज किया है, जबकि समायोजित पीएटी वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 27.8 मिलियन डॉलर रहा। 31 मार्च 2025 तक कंपनी में 39,409 कर्मचारी थे। कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में सुधार हुआ और यह 32.5% हो गई है, जबकि पिछले वित्‍त वर्ष 2023-24 में यह 30.4% थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और समूह के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी रमेश गोपालन ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 हमारे लिए एक मजबूत वर्ष रहा है, जिसमें भुगतानकर्ता और प्रदाता दोनों बाजार खंडों में लगातार वृद्धि देखी गई है। आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद हमने स्वास्थ्य सेवा उद्योग पर केंद्रित हमारे गहन डोमेन-नेतृत्व वाले दृष्टिकोण और हमारे ग्राहक संबंधों की मजबूती से प्रेरित होकर स्वस्थ विकास हासिल किया है। हमें अब शीर्ष दस अमेरिकी भुगतानकर्ताओं में से छह का समर्थन करने पर गर्व है।

उल्‍लेखनीय है कि सैजिलिटी इंडिया अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा उद्योग में ग्राहकों को प्रौद्योगिकी-सक्षम व्यावसायिक समाधान और सेवाएं प्रदान करता है। यह एक विशुद्ध रूप से स्वास्थ्य सेवा केंद्रित सेवा प्रदाता कंपनी है। इसके ग्राहकों में भुगतानकर्ता (अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियां, जो स्वास्थ्य सेवाओं की लागत का वित्तपोषण और प्रतिपूर्ति करती हैं) और प्रदाता (मुख्य रूप से अस्पताल, चिकित्सक और नैदानिक और चिकित्सा उपकरण कंपनियां) शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर