रोहतक के गांवों में सरपंच पदों के उपचुनाव 15 जून को

रोहतक, 4 जून (हि.स.)। उपायुक्त धमेन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज चुनाव नियमावली के तहत जिला के सांपला व कलानौर खंडों के गांवों अटायल व बनियानी में सरपंच पदों के लिए 15 जून को उपचुनाव होंगे। इसके लिए मतदान केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। सांपला व कलानौर के तहसीलदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं कि वे संबंधित ग्राम पंचायतों में मुनादी करवाए कर सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस भी चस्पा करवाएं। उपायुक्त धमेन्द्र सिंह ने बताया कि अटायल गांव में सरपंच पद के उप चुनाव के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चार मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। बनियानी गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पांच मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। गांव बनियानी केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का पैतृक गांव है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर