सेल्फ डिफेंस कैम्प का समापन, बच्चियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

उदयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। मां आशापुरा संगठन एवं मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सेल्फ डिफेंस कैम्प का समापन हुआ। दो माह तक सूरजपोल स्थित फतह स्कूल में चले इस शिविर में 80 बालिकाओं ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक एवं शिविर के संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री थे। अध्यक्षता फतह स्कूल के प्राचार्य चेतन पानेरी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुर पुलिस की लेडी पेट्रोल टीम की सदस्य सुशीला चौधरी, शीला मीणा, रीना मीणा व चूकी चौधरी मौजूद रहीं।

डॉ. शास्त्री ने कहा कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण बच्चियों को सशक्त बनाता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मिशन को साकार करता है। उन्होंने बच्चियों से हर परिस्थिति का डटकर सामना करने और अन्य बालिकाओं को भी आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

लेडी पेट्रोलिंग टीम ने बालिकाओं को सतर्क रहने, ‘गुड टच’ व ‘बैड टच’ की पहचान करने और पुलिस हेल्पलाइन की जानकारी दी। प्रशिक्षक रेंशी मांगीलाल सालवी ने जूडो-कराते व ग्रैपलिंग का प्रशिक्षण दिया, जबकि सेंसेई रुक्मणि (तारा) लोहार ने बताया कि बालिकाओं ने पूरे जोश से भागीदारी निभाई।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं में कोमल सोनी, प्रियांशी वर्मा, गुंजन धाबाई, वृंदा सोनी, पल्लवी पटेल, हिमांशी सालवी, निधि सोनी, तम्मन्ना भार्गवी आदि को विशेष सम्मानित किया गया। लाठी प्रशिक्षण नितेश तलवाड़ी द्वारा दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर