बालिकाओं में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के शिक्षण संस्थाओं में नियमित आयोजन हाें—अनिता भदेल

बालिकाओं में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के हों शिक्षण संस्थाओं में नियमित आयोजन—अनिता भदेल

-महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं निर्भया ब्रावो अवार्ड समारोह

-उत्कृष्ट कार्य के लिए 10 विभिन्न क्षेत्रों की 28 महिलाओं का किया सम्मान

अजमेर, 8 अप्रैल (हि.स)। अजमेर के सोफिया गल्र्स कॉलेज अजमेर के सहयोग से निर्भया सेना राजस्थान की ओर से महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं निर्भया ब्रावो अवॉर्ड समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ।

बालिकाओं में आत्मरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित कर नवयुवितयों को प्रेरणा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न 22 स्कूलों एवं संस्थानों की 1200 से ज्यादा बालिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर करीब 28 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

आयोजन की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक अजमेर दक्षिण अनिता भदेल ने आयोजन की सराहना की और कहा कि मौजूदा दौर में हर बालिका को आत्मरक्षा के गुर सीखने ही चाहिए। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं को भी इस तरह की कार्यशालाओं के नियमित आयोजन कर बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए मजबूत बनाने की ओर उपयुक्त प्रशिक्षण नियमित रूप से दिए जाने की अपेक्षा की।

इस मौके पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में पत्रकार आनंद ठाकुर, कमांडेट सीआरपीएफ राममीना, वित्तीय सलाहकार जेएलएन पद्मिनी सिंह, इंजीनियिरिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ रेखा मेहरा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कॉलेज शिक्षा से प्रोफेसर मीनाक्षी गहलोत, मजोर मीनाक्षी जैन, डॉ ज्योति गजरानी, प्रोफेसर मोनिका कनन, मीना शर्मा, शामिल रहीं। डिफेंस डिपार्टमेंट से रूपा पासव, शर्मिला चौधरी, कुमारी पारुल, लीगल डिपार्टमेंट से निर्मला शर्मा, इंद्रकांत, सुमित्रा पाठक, पुलिस विभाग से प्रेरणा, द्रौपदी देवी, नीतू कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता में इंदिरा पंचौली, मधु खंडेलवाल, आयुषी उपाध्याय , खेल के क्षेत्र में सोनिया बीजावत, एवं प्रियंका, महिाल उद्यमी में अनन्या टाक व सरिता चौहान, प्रशासनिक विभाग से हेमलता गीतामीना व नीलू गुर्जर को सम्मानित किया गया।

सोफिया गल्र्स कॉलेज की प्राचार्यसिस्टर पर्ल एवं मुकेश राठौड़ फाउंडर निर्भया सेना राजस्थान ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को समर्पित यह पहल समाज में बदलाव की प्रेरणा बनेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर