मानव तस्करी को रोकने के लिए कोटा रेल मंडल में सेमिनार 

काेटा, 8 फ़रवरी (हि.स.)। अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर की अध्यक्षता में रेल सुरक्षा बल कोटा के मंडल सुरक्षा आयुक्त ए नवीन कुमार ने बचपन बचाओ आंदोलन एनजीओ के सहयोग से मानव तस्करी की रोकथाम के संबंध में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन कोटा राजेंद्र राठौड़, अतिरिक्त निदेशक बाल विकास विभाग कोटा रामराज मीना, बीबीए की राजस्थान राज्य समन्वय टीम के सदस्य तथा आरपीएफ, जीआरपी एवं वाणिज्य कर्मचारियों के सभी पदों की ऑपरेशन आहट टीम के कुल 73 सदस्यों ने भाग लिया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार इस सेमिनार में किशोर न्याय अधिनियम, बीएनएस एवं तस्करी के संबंध में अन्य कानूनों के तहत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन एवं बीबीए प्रतिनिधियों से कार्य के दौरान आने वाली के संबंध में विभिन्न प्रश्न पूछे। संबंधितों ने कानून के प्रावधानों के अनुसार अपने प्रश्नों के उत्तर दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर