पत्रकारिता के सिद्धांत और जिम्मेदारी विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को

पूर्वी चंपारण,18 अक्टूबर(हि.स.)।पत्रकारिता के सिद्धांत और जिम्मेदारी विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन शनिवार 19 अक्टूबर को समाहरणालय स्थित राधा कृष्णन भवन के सभागार में होगा।

उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने देते हुए बताया कि जनसंपर्क विभाग और चंपारण प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है।जिसमे नई पीढ़ी के पत्रकारों को पत्रकारिता के सैद्धांतिक जानकारी,उनकी जिम्मेदारी इसके विस्तृत दायरा की जानकारी दी जायेगी।

मौके पर चंपारण प्रेस क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि आज के दौर में पत्रकारिता कई गंभीर चुनौतियो का सामना कर रहा है। सोशल मीडिया के दौर ने इसे और गंभीर बना दिया है। जिस कारण नये पीढी के पत्रकार पत्रकारिता के मूल सिद्धांत से भटकते जा रहे है। ऐसे में इस संगोष्ठी के माध्यम से इस पर गहन चर्चा की जायेगी।जिससे उनमे नई सोच विकसित होगा और वे पूरी ऊर्जा के साथ काम कर सकेगे।

संगोष्ठी में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ, डीपीआरओ सहित जिला के अन्य अधिकारियो के अलावा सेन्ट्रल युनिवर्सिटी के मीडिया अध्ययन विभाग के प्रोफेसर व देश व प्रदेश के कई नामचीन पत्रकार भाग लेगे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर