न्यू क्रिमिनल लॉ तथा क्रिप्टोकरंसी पर सेमिनार गुरुवार को
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को राजस्थान पुलिस अकादमी के ऑडिटोरियम में नए आपराधिक कानून 2023 के क्रियान्वयन और चुनौतियों तथा क्रिप्टोकरंसी जांच विषय पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने बताया कि सेमिनार में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज तिवारी तथा डीआईजी कर्नाटक भूषण गुलाब राव बोरासे व राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के वरिष्ठ परियोजना अभियंता नितिन शर्मा का कीनोट एड्रेस होगा।
गुरुवार को आरपीए में प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे के सेमिनार में डॉ नीरज तिवारी एवं 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित सेमिनार में भूषण गुलाब राव बोरासे व नितिन शर्मा अपने विषय की व्याख्या कर चर्चा करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश