डीएलएसए के सहयोग से उपभोक्ता अधिकारों पर सेमिनार आयोजित
- Neha Gupta
- Mar 15, 2025


जम्मू, 15 मार्च । विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर डोगरा लॉ कॉलेज ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), सांबा के सहयोग से कॉलेज के सभागार में उपभोक्ता जागरूकता और कानूनी उपाय पर सेमिनार आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बीए एलएलबी और एलएलबी के छात्रों, संकाय सदस्यों और सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व कैबिनेट मंत्री और डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलचैन सिंह चाढ़क, सांबा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और डीएलएसए सांबा के अध्यक्ष रविंदर नाथ, डीएलएसए सांबा के उप-न्यायाधीश और सचिव संदीप सिंह सेन और डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव डॉ. समर देव सिंह चाढ़क शामिल थे।
इस मौके पर डोगरा लॉ कॉलेज और डीएलएसए, सांबा के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए। यह कानूनी शिक्षा और उपभोक्ता अधिकार जागरूकता पर सहयोग को मजबूत करेगा। मुख्य अतिथि रविंदर नाथ ने उपभोक्ता संरक्षण में कानूनी सेवाओं की भूमिका पर जोर दिया और डीएलएसए पहलों में सक्रिय छात्र भागीदारी को प्रोत्साहित किया। छात्रों ने अनुचित व्यापार प्रथाओं, उपभोक्ता शिकायत निवारण में एडीआर और ओडीआर, और डिजिटल मार्केटप्लेस चुनौतियों सहित विभिन्न उपभोक्ता अधिकार विषयों पर व्यावहारिक शोधपत्र प्रस्तुत किए।