सेमवाल को कवि कुल शिरोमणि सम्मान

गुप्तकाशी, 4 अप्रैल (हि.स.)। जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी ने विगत वर्षाें की भाँति इस वर्ष भी खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गढ़वाली भाषा के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित और कलश संस्था के प्रेरणा ओम प्रकाश सेमवाल को उत्तराखंड कवि कुल तिलक शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

चार दिवसीय इस कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केदारनाथ क्षेत्र की विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में चौमुखी विकास कर रहा है। केदारघाटी का संभवत पहला ऐसा विद्यालय है, जिसमें शिक्षा के साथ साथ प्रत्येक महत्वपूर्ण दिवसों को खुशी खुशी मनाया जाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष क़ुब्जा धर्मवान और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके कई छात्र छात्रा आज देश के कई प्रतिष्ठित पदों पर विराजमना हैं।

इस अवसर पर शैक्षिक सत्र 2024-25 में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने, ब्लाॅक, जनपद व राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मदन अग्रवाल को क्षेत्र में विभिन्न खेलों को प्रात्साहित करने व शोर्य नेगी को शतरंज के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शौल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन लखपत सिंह राणा, कैलाश पुष्पवाण, सभासद गौरव रावत, पूनम बिष्ट सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

   

सम्बंधित खबर