हिसार : रसोई गैस मूल्य बढ़ोतरी तुरंत वापिस ले सरकार : वजीर पूनिया
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

पैट्रोल व डीजल पर अधिभार लगाने से जनता पर अप्रत्यक्ष बोझ पड़ेगा
हिसार, 8 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस के मूल्यों में की गई 50 रुपये की बढ़ोतरी तथा पेट्रोल व डीजल पर दो रुपये टैक्स बढ़ाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस के मूल्यों में बढ़ोतरी से जनता पर जहां सीधा असर पड़ेगा वहीं पैट्रोल व डीजल पर अधिभार लगाने से जनता पर अप्रत्यक्ष रुप बोझ पड़ेगा।
वजीर सिंह पूनिया ने मंगलवार काे कहा कि केन्द्र सरकार का यह कदम पूरी तरह से जनविरोधी है। आए दिन महिलाओं को रियायतें देने के नाम पर वाहवाही लूटने का प्रयास करने वाली भाजपा सरकार ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर महिलाओं को अहसास करवा दिया है कि यह सरकार किसी को बख्शने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने से हर घर व हर गृहस्थी प्रभावित होगा और उस पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसी तरह पैट्रोल व डीजल पर दो रुपये अधिभार बढ़़ाकर जनता पर अप्रत्यक्ष तौर पर बोझ डाला गया है। अंतररराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही है और केन्द्र सरकार कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से पैट्रोल व डीजल के दामों में कटौती करने की बजाय उन पर अधिभार लगाया है, जो निंदनीय है। इस अधिभार का बोझ भी जनता पर पड़ेगा। वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि केन्द्र की सरकार हर दिन आम जनता, गरीब, किसान व कमेरा वर्ग के खिलाफ फैसले ले रही है। भाजपा पूंजीपतियों की हितैषी व पोषक है और ऐसे में यह सरकार अपना हर फैसला पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर करती है। यही कारण है कि आए दिन जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं ताकि पूंजीपतियों के हितों को साधा जा सके। उन्होेंने केन्द्र सरकार से मांग की कि रसोई गैस के मूल्यों में की गई बढ़ोतरी व पैट्रोल व डीजल पर लगाया गया अधिभार तुंरत वापिस लिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर