वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं
- Admin Admin
- Feb 24, 2025

देहरादून, 24 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है। वे कैंसर से पीड़ित थे और उपचार के दौरान रविवार को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। केवल खुराना के निधन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
आज दिल्ली के मैक्स अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी किशननगर लाया जाएगा। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना ने देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में अपनी सेवाएं दी थीं। वे कई जिलों में एसपी, एसएसपी, निदेशक यातायात और होमगार्ड के पद पर तैनात रहे। वर्तमान में वे आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनका उपचार चल रहा था। उनकी साहित्य और संगीत में भी गहरी रुचि थी।राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दिवंगत अधिकारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal