एसएसपी ने रात्रि गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश

पौड़ी गढ़वाल, 19 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस लाइन पौड़ी में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में सभी थानाप्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने जोनल चेकिंग अधिकारी रात्रि ड्यूटी के दौरान प्रत्येक एक घंटे की लोकेशन अनिवार्य रूप से ग्रुप में साझा करने को कहा।

बुधवार को आयोजित बैठक में एसएसपी ने नशा तस्करी एवं अवैध मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए इसमें लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने सार्वजनिक स्थानों,सड़कों, बाजारों एवं खुले क्षेत्रों में घटित होने वाले अपराध—डकैती, हमला, लूटपाट, वाहन चोरी और जेबकतरी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग तथा सीसीटीवी मॉनिटरिंग व प्रत्येक थाना क्षेत्र में परिवहन मार्गों तथा सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

महिला संबंधित अपराधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एसएसपी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया कि हर शिकायत पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के साथ ही स्कूल, कॉलेजों में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बाजार, बस स्टैंड, विद्यालय मार्गों में पेट्रोलिंग को मजबूत करते हुए प्रत्येक थाना साइबर संबंधी अपराधों पर साइबर शिकायतों को प्राथमिकता से दर्ज कर त्वरित करना सुनिश्चित करे।

अक्टूबर माह में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर तुषार बोरा, सीएफओ राजेंद्र खाती आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर