पाकिस्तान के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने इमरान खान की जांच की

इस्लामाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मुल्क के अपदस्थ प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक अध्यक्ष इमरान खान की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जांच की है। खान लंबे समय से रावलपिंडी सेंट्रल जेल (अदियाला जेल) में बंद हैं। उन्हें इस जेल में कड़ी सुरक्षा और निगरानी वाले सेल में रखा गया है।

द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सोमवार को इमरान खान की गहन चिकित्सा जांच के लिए पहुंची। टीम में कान, नाक और गला विशेषज्ञ शामिल थे। इमरान खान ने कुछ समय पहले कान में दर्द की शिकायत की थी।

रिपोर्ट में रावलपिंडी सेंट्रल जेल के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि विस्तृत जांच के बाद डॉक्टरों ने दवा और आवश्यक उपचार निर्धारित किया। चेकअप आधे घंटे से अधिक समय तक चला। इसके बाद मेडिकल टीम जेल से चली गई। जेल अधिकारियों ने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इमरान खान की कानूनी टीम और पार्टी सदस्यों ने अपने नेता की सेहत को लेकर चिंता जताई है। समर्थकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से राजनीतिक बंदियों के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर