सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

नई दिल्ली, 15 अक्‍टूबर (हि.स.)।अहमदाबाद स्थित औषधि कंपनी सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 26 जुलाई, 2024 को सेबी के पास अपना आईपीओ लाने के लिए कागजात दाखिल किए थे। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने उसके आईपीओ लाने को अपनी मंजूरी दे दी है। सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के मुताबिक सेबी ने 9 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। कंपनी के 10 रुपये प्रत्येक अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए निर्गम और 24 लाख शेयर की बिक्री का प्रस्‍ताव है।

कंपनी के मुताबिक इन शेयरों में स्वप्निल जतिनभाई शाह के 8.5 लाख इक्विटी शेयर, अशोक कुमार विजय सिंह बरोट के 5.5 लाख इक्विटी शेयर, संगीता मुकुर बरोट के 3 लाख इक्विटी शेयर और प्रकाश एम संघवी के 10 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। इसके अलावा इस प्रस्ताव में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद स्थित सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड एक वैश्विक शोध संचालित फार्मास्युटिकल कंपनी है। यह कंपनी विभेदित जटिल फार्मास्युटिकल उत्पादों के विकास और निर्माण में लगी हुई है। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 66.67 फीसदी है, जबकि शेष शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों के पास हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर