
अलीपुरद्वार, 16 अप्रैल (हि. स.)। जिला अस्पताल के समीप वार्ड नंबर-13 के इटखोला इलाके में बुधवार दोपहर एक शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शिशु के शव को प्लास्टिक बैग में रखकर कूड़े के ढेर में फेक दिया गया था।
स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह कोई नवजात नहीं, डेढ़-दो साल का शिशु है। इधर, खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद आनंद जायसवाल मौके पर पहुंचे। जिसेक बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में वार्ड नंबर-13 केे पार्षद आनंद जायसवाल ने कहा कि यह अमानवीय घटना है। पुलिस मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कदम उठाएगी। जबकि घटना के बाद से स्थानीय निवासी आश्चर्यचकित हैं। क्षेत्र के निवासी भय और दहशत में है। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि शिशु के शव यहां कैसे पहुंचा और इस घटना के पीछे कौन है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार