टैरिफ वॉर टलने से स्टॉक मार्केट में उत्साह का माहौल, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई जोरदार छलांग

- बाजार की तेजी से निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 5.70 लाख करोड़

नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सोमवार की गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी का गवाह बना। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको और कनाडा पर लगाए जाने वाले एक्स्ट्रा टैरिफ को अस्थाई रूप से टालने का ऐलान करने के कारण दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में आज उत्साह का माहौल बना रहा। ग्लोबल सपोर्ट के कारण घरेलू शेयर बाजार ने भी आज जोरदार तेजी दिखाई। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 1,471 अंक और निफ्टी 401 अंक तक उछल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.81 प्रतिशत और निफ्टी 1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान एफएमसीजी को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में एफएमसीजी इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। दूसरी ओर बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर के शेयरों में आज दिनभर जोरदार खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थ केयर, ऑयल ऐंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉल कैप इंडेक्स ने 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब पौने छह लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 425.24 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 419.54 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.70 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,073 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,511 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,407 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 155 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,561 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,797 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 764 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 500.86 अंक उछल कर 77,687.60 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव भी होता रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक सुबह 11 बजे के थोड़ी देर पहले गिर कर 77,402.37 अंक तक आ गया, लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई। इस खरीदारी की वजह से सेंसेक्स की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 1,471.85 अंक उछल कर 78,658.59 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंत में हुई मामूली मुनाफा वसूली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 1,397.07 अंक की बढ़त के साथ 78,583.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 148.85 अंक की छलांग लगा कर 23,509.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद इस सूचकांक की चाल में मामूली उतार चढ़ाव होता हुआ नजर आया। हालांकि सुबह 11 बजे के थोड़ी देर पहले खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक की रफ्तार तेज हो गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 401.70 अंक की मजबूती के साथ 23,762.75 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा टूट कर 378.20 अंक की बढ़त के साथ 23,739.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस 5.60 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 4.56 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3.78 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.71 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 3.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, ट्रेंट लिमिटेड 6.27 प्रतिशत, ब्रिटानिया 1.51 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.16 प्रतिशत, नेस्ले 0.76 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर