अमेरिकी टैरिफ में राहत से शेयर बाजार जबरदस्त दौड़ा, सेंसेक्स 1,620 अंक तक उछला
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

- बाजार की मजबूती से निवेशकों को 7.72 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिकी टैरिफ से 90 दिन के लिए राहत मिलने की वजह से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को चौतरफा खरीदारी का माहौल बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक इंट्रा-डे में 2 प्रतिशत से भी अधिक उछल गए। बाद में मुनाफा वसूली होने की वजह से ये दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर बंद हुए। आज के कारोबार की शुरुआत भी 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ हुई थी। बाद में खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने तेज रफ्तार हासिल कर ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.77 प्रतिशत और निफ्टी 1.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। इनमें मेटल, ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, टेलीकॉम, पावर और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी होती रही। इसी तरह आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी का माहौल बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 3.04 प्रतिशत उछल कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े सात करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 401.54 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 393.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.72 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,079 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 3,118 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 844 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 117 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,557 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 2,191 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 366 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त के साथ और 2 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 47 शेयर हरे निशान में और 3 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 988.34 अंक उछलकर 74,835.49 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद यह सूचकांक 1,620.18 अंक की मजबूती के साथ 75,467.33 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। इस तेजी के बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से करीब 310 अंक फिसल कर 1,310.11 अंक की बढ़त के साथ 75,157.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 296.25 अंक की छलांग लगा कर 22,695.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के कारण दिन के पहले सत्र के अंत तक यह सूचकांक 524.75 अंक उछल कर 22,923.90 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में गिरावट भी आई। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 100 अंक टूट कर 429.40 अंक की मजबूती के साथ 22,828.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 6.44 प्रतिशत, टाटा स्टील 4.91 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.73 प्रतिशत, कोल इंडिया 4.67 प्रतिशत और जियो फाइनेंशियल 4.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अपोलो हॉस्पिटल 0.78 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.73 प्रतिशत और टीसीएस 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक