श्रीरामपुर : आभूषण दुकान से छिनताई मामले का आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

हुगली, 06 जून (हि. स.)। गत 28 मई को श्रीरामपुर केे बउबाजार इलाके में एक आभूषण की दुकान से सोने की चेन छीनकर फरार हुए आरोपित को श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को श्रीरामपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित का नाम सुशांत दां है। उसे हावड़ा के श्यामपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 18 हजार रुपये नकद और एक सोने की चेन बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह गुजरात में एक सोने की दुकान में काम करता था, वहां से भी वह सोना लेकर फरार हो गया था। श्रीरामपुर की घटना से पहले उसने हुगली जिले में एक और सोने की दुकान से भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था।
दरअसल, 28 मई को आरोपित ग्राहक बनकर श्रीरामपुर के बऊबाजार इलाके के आभूषण की दुकान में घुसा। जब दुकान की महिला कर्मचारी ने उसे सोने की चेन दिखाने के लिए निकाला तो वह चेन छीनकर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरुवार रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय