हरिबुद्धा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेरी ख्वाजा ने जीत हासिल की
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। कठोर सर्दियों की चुनौतियों को पार करते हुए पुंछ में हरिबुद्धा फुटबॉल टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन ने पुंछ के दूरदराज के गांवों की टीमों को एकजुट किया। दो दिनों के रोमांचक मैचों के बाद फाइनल में दो बेहतरीन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सेरी ख्वाजा ने असाधारण कौशल, टीम वर्क और प्रतिष्ठित ट्रॉफी को सुरक्षित करने के दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए चैंपियन के रूप में उभरी।
चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद टूर्नामेंट के आयोजन के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता ने क्षेत्र में खुशी और एकता लाने के लिए उनके समर्पण को उजागर किया। इस कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी जिन्होंने ठंड के बावजूद अपनी पसंदीदा टीमों का समर्थन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा