हावड़ा–तरकेश्वर लोकल का पैंटोग्राफ टूटा, सुबह ऑफिस टाइम में ट्रेन सेवाएं ठप
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
हुगली, 26 नवंबर (हि.स.)। बुधवार सुबह हावड़ा–तरकेश्वर शाखा पर बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। नालिकुल और कामारकुंडु स्टेशनों के बीच 37314 डाउन तरकेश्वर–हावड़ा लोकल का पैंटोग्राफ अचानक टूट गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई। पैंटोग्राफ टूटने के बाद लोकल ट्रेन बीच में ही रुक गई और लगभग दो घंटे तक वहीं खड़ी रही। अप लाइन से ट्रेनें चलती रहीं, लेकिन डाउन लाइन पर पूरी तरह सेवा बाधित रही। कई यात्री ट्रेन में ही फंसे रहे, न उतरने का रास्ता था और न आगे बढ़ने का। कुछ यात्री मजबूरन ट्रैक पर उतरकर पैदल चलते हुए स्टेशन की ओर निकल पड़े।
रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दिप्तिमय दत्ता ने बताया,
“सुबह करीब 6:30 बजे लोकल का पैंटोग्राफ टूटने से ट्रैफिक बाधित हुआ। हमारी टीम ने तुरंत काम शुरू किया और 8:26 बजे ट्रेन सेवाएं फिर से सामान्य हुईं।”
दफ्तर जाने वाले यात्रियों का कहना था कि सुबह-सुबह ऐसी समस्या ने उनका पूरा कार्यक्रम बिगाड़ दिया। न ट्रेन से उतरकर जाने का कोई विकल्प था, न ही समय पर गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद। कई लोग देरी होने से नौकरी और जरूरी कामों पर असर पड़ने की शिकायत करते दिखे।
घटना के बाद रेलवे ने पैंटोग्राफ टूटने की वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



